Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

कैसे बताऊँ मैं:-

कैसे बताऊँ मैं तुम्हें मेरे लिए तुम कौन हो कैसे बताऊँ कैसे बताऊँ मैं तुम्हें तुम धड़कनों का गीत हो जीवन का तुम संगीत हो तुम ज़िन्दगी तुम बंदगी तुम रौशनी तुम ताज़गी तुम हर ख़ुशी तुम प्यार हो तुम प्रीत हो मनमीत हो आँखों में तुम यादों में तुम साँसों में तुम आहों में तुम नींदों में तुम ख़्वाबों में तुम तुम हो मेरी हर बात में तुम हो मेरे दिन रात में तुम सुबह में तुम श्याम में तुम सोच में तुम काम में मेरे लिए पाना भी तुम मेरे लिए खोना भी तुम मेरे लिए हंसना भी तुम मेरे लिए रोना भी तुम और जागना सोना भी तुम जाऊं कहीं देखूं कहीं तुम हो वहाँ तुम हो वहीँ कैसे बताऊँ मैं तुम्हें तुम बिन तो मैं कुछ भी नहीं कैसे बताऊँ मैं तुम्हें मेरे लिए तुम कौन हो ये जो तुम्हारा रूप है ये ज़िन्दगी की धुप है चन्दन से तरशा है बदन बहती है जिस में एक अगन ये शोखियाँ ये मस्तियाँ तुमको हवाओं से मिली ज़ुल्फ़ें घटाओं से मिली होंठों में कलियाँ खिल गयी आँखों को झीले मिल गयी चेहरे में सिमटी चांदनी आवाज़ में है रागिनी शीशे के जैसा अंग है फूलों के जैसा रंग है नदियों के जैसी चाल है क्या हुस्न है क्य

वकील - एक सामाजिक अभियन्ता

वकीलों को सामाजिक अभियन्ता भी कहा जाता है। आप तो जानते ही हैं कि हमारी दिन-चर्या एवं हमारा समाज, सभी कुछ कानून से बंधा है। वकीलों का कार्य है इन कानूनों को समझना और हम सबको अपना जीवन सफल बनाने में मदद करना। अनेक वकील विपदाग्रस्त लोगों की मदद करते हैं और महिला अधिकार जैसे क्षेत्रों में अपना योगदान देते हैं। यदि आप लोगों के जीवन में एक बेहतर कल के लिए परिवर्तन लाना चाहते हैं तो विधि-शास्त्र सर्वोत्तम पथ है। वकील समान्य एवं असामान्य स्थितियों में अपने सामान्य ज्ञान का प्रयोग कर प्रश्नों का उत्तर खोजते हैं। यदि आप होशियार एवं हाज़िर जवाब हैं, तो आप निश्चय ही सफल वकील बन सकते हैं। संविधानिक विधि का जटिल प्रश्न हो या फिर सड़क-कानून तोड़ने जैसा सामान्य विषय, वकील सभी प्रकार की स्थितियों में अपनी बुध्दि का प्रयोग कर सवालों के जवाब ढूंढते हैं। वकील जीवन के हर छेत्र से संबंधित लोगों के साथ कार्य करते हैं, कानून समझते एवं समझाते हैं और विधि-विषयक सिध्दान्तों का प्रयोग कर लोगों की छोटी-बड़ी परेशानियों का समाधान ढूंढते हैं। सीधे शब्दों में, एक अच्छा वकील वो है जो कि तीव्र बुध्दि है और अपने सामा