कचहरी के भाई बंधुओं (1) ने दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के वार्षिक निर्वाचन सत्र 2026 के लिए मेरा नाम "वरिष्ठ उपाध्यक्ष" पद हेतु प्रस्तावित किया है। सभी के प्रस्ताव का सम्मान करते हुए, सत्र 2026 में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु मैं अपनी उम्मीदवारी आप सब सम्मानित अधिवक्ता गुरुजनों, बहनों और भाइयों के सम्मुख प्रस्तुत कर रहा हूं। अपेक्षा है कि आप सबका स्नेह, आशीर्वाद और अमूल्य मत मुझे अवश्य प्राप्त होगा। सभी का पुनः सादर आभार व धन्यवाद। साथ में नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। आपका अपना अंशुमान दुबे एडवोकेट पूर्व प्रबंध समिति सदस्य (2010) पूर्व उपाध्यक्ष (2012) - निर्विरोध पूर्व वरिष्ठ प्रबंध समिति सदस्य (2023) - निर्विरोध दी बनारस बार एसोसिएशन, वाराणसी (1) बंधुओं के नाम:- सादर आभार व धन्यवाद, कृतज्ञता सहित! Satyendra Kumar Srivastava Sanjay Kumar Srivastava Mukesh Kumar Vishwakarma मुकेश कुमार विश्वकर्मा Adv Ashish Sonkar Aashish Shakti Tiwari Deepak Mishra Adv Jaiky Shukla Adv Vineet Shukla Vijay Upadh...
Advocate & Solicitor ~ Social Worker ~ Right to Information Activist