Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2012

काशी साईं, सचिव - अंशुमान दुबे ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री श्रीनाथ त्रिपाठी को "काशी साईं गौरव श्री" अलंकरण से सम्मानित किया :-

आज तिथि 19-02-2012 दिन रविवार को काशी साईं फाउंडेशन सोसाइटी के सचिव श्री अंशुमान दुबे द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री श्रीनाथ त्रिपाठी को " विधि क्षेत्र व अधिवक्ता कल्याण क्षेत्र " में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए संस्था द्वारा प्रदत्त " काशी साईं गौरव श्री " अलंकरण से सम्मानित करके काशी के गौरव का सम्मान किया गया। " काशी साईं गौरव श्री" अलंकरण सम्मान में अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, कलम (Pen) व साईं-कर्म छायाचित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर संस्था के सह-सचिव श्री मुकेश कुमार विश्वकर्मा तथा अधिवक्तागण क्रमश: श्री अशोक कुमार पाण्डेय, अजय सिंह, रत्नेश कुमार पाण्डेय, ध्रुव कुमार पाण्डेय, भानु स्वरुप लाल (कुंदन), संजय कुमार श्रीवास्तव, रमन प्रसाद श्रीवास्तव , आदि उपस्थित थे।  Link:- http://kashisai.blogspot.in/2012/02/blog-post.html