Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2012

गंगा के निर्मलीकरण व अविरल प्रवाह के लिए श्री अंशुमान दुबे का प्रस्ताव व वाराणसी के अधिवक्ताओं का धरना :-

गंगा के निर्मलीकरण व अविरल प्रवाह के लिए वाराणसी के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी, वाराणसी के कार्यालय के सम्मुख धरना दिया  और  गंगा सेवा अभियानम द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन का पुनः समर्थन किया।  उक्त धरना व अन्य के सम्बन्ध में संयुक्त बार की बैठक श्री अंशुमान दुबे ( सचिव व संस्थापक- "काशी साईं परिवार" )   के प्रस्ताव पर आहूत की गयी।  अधिवक्ताओं ने एक मत से गंगा के निर्मलीकरण व अविरल प्रवाह के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन का समर्थन किया और भविष्य में भी समर्थन देने का वादा भी माँ गंगा के लिए किया।  धरने के उपरांत जिलाधिकारी, वाराणसी के प्रतिनिधि को एक पत्रक अध्यक्ष-सी.बी.ए. एवं अध्यक्ष- बी.बी.ए. ने दिया।    Link:- http://advocatepension.blogspot.in/2012/04/blog-post_17.html