Thursday, 28 March 2013

"सेवक" बने "प्रबंधक" होली में :-

" नेता व सभी सरकारी कर्मचारी जनता के सेवक हैं "
उपरोक्त कथन सत्य है, इसमें कोई संदेह नहीं है, परन्तु यह सत्य  21वी सदी के हिसाब से थोडा पुराना है। इसमें समय के हिसाब से बदलाव आवश्यक है...
परिवर्तन निम्न है :-
"सेवक" के स्थान पर "प्रबंधक"
" नेता व सभी सरकारी कर्मचारी जनता के प्रबंधक (Manager) हैं "

प्रबंधक के प्रकार:-
टैक्स लेने वाले प्रबंधक, वोट लेने वाले प्रबंधक, सड़क बनवाने वाले प्रबंधक, तेल के दाम में वृद्धि करने वाले प्रबंधक, कानून व्यवस्था बनाये रखने वाले प्रबंधक, कानून बनाने वाले प्रबंधक, साफ़-सफाई करने वाले प्रबंधक,  आदि आदि....!!

आदरणीय श्री अन्ना हजारे से विनम्र निवेदन है कि कृपया "सेवक" के स्थान पर "प्रबंधक" शब्द का प्रयोग करे, तो शायद नेताओ व सभी सरकारी कर्मचारियों को सम्मानजनक लगेगा और उनको अन्ना की जन कल्याण की भावना समझ में आ जाये....!!!

सभी का धन्यवाद...!!!
सभी भारत वंशियों को होली की हार्दिक शुभकामनाओं
के साथ आपका
अंशुमान दुबे
अधिवक्ता

विवेकानंद प्रवास स्थल - गोपाल विला, अर्दली बाजार, वाराणसी :: बने राष्ट्रीय स्मारक।

स्वामी विवेकानंद का वाराणसी से गहरा संबंध था। उन्होंने वाराणसी में कई बार प्रवास किया, जिनमें 1888 में पहली बार आगमन और 1902 में अंतिम प्रवा...