Saturday, 19 January 2013

अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) के प्रस्ताव पर शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित किये गए :-

 अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) के प्रस्ताव पर दी बनारस बार एसो0, वाराणसी के सभागार में तिथि 19-01-2013 को आम सभा की बैठक आहूत की गयी। जिसमें भारतीय सेना के शहीद जवानों लांस नायक सुधाकर सिंह एवं लांस नायक हेमराज की शहादत को अधिवक्ताओं ने नमन: किया गया और शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित किये गए।  



 



No comments:

Post a Comment

विवेकानंद प्रवास स्थल - गोपाल विला, अर्दली बाजार, वाराणसी :: बने राष्ट्रीय स्मारक।

स्वामी विवेकानंद का वाराणसी से गहरा संबंध था। उन्होंने वाराणसी में कई बार प्रवास किया, जिनमें 1888 में पहली बार आगमन और 1902 में अंतिम प्रवा...