Friday, 31 August 2012

अधिवक्ता श्री अंशुमान दुबे के प्रस्ताव पर दी सेंट्रल बार, वाराणसी में बैठक :-

दी सेंट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी के सभागार में अधिवक्ता श्री अंशुमान दुबे व अन्य के प्रस्ताव पर बैठक हुए और प्रस्ताव पारित हो गया। जिसका पूरा विवरण निम्न लिंक (Link) पर उपलब्ध है।
~ * ~ 
Link No.1
समाजवादी पार्टी की उ. प्र. सरकार को उसके द्वारा किये गए वादों को याद दिलाने के लिए वाराणसी के अधिवक्ताओं की बैठक :- 

 ~ * ~
Link No.2
Adv. Anshuman Dubey and Adv. Ashok Kumar Pandey at Room No.111, BBA Building, Civil Court, Varanasi

Adv. Anshuman Dubey addressing the Joint House of The Central Bar Association 'Banaras' Varanasi and The Benaras Bar Association, Varanasi on the issue of Advocate Welfare Issue Raised on S.P. Govt. Election Manifesto2012.

Adv. Anshuman Dubey writing a Note during the meeting dated 28-08-2012

Wednesday, 18 April 2012

गंगा के निर्मलीकरण व अविरल प्रवाह के लिए श्री अंशुमान दुबे का प्रस्ताव व वाराणसी के अधिवक्ताओं का धरना :-

गंगा के निर्मलीकरण व अविरल प्रवाह के लिए वाराणसी के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी, वाराणसी के कार्यालय के सम्मुख धरना दिया  और  गंगा सेवा अभियानम द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन का पुनः समर्थन किया।

 उक्त धरना व अन्य के सम्बन्ध में संयुक्त बार की बैठक श्री अंशुमान दुबे (सचिव व संस्थापक-"काशी साईं परिवार")  के प्रस्ताव पर आहूत की गयी। 
अधिवक्ताओं ने एक मत से गंगा के निर्मलीकरण व अविरल प्रवाह के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन का समर्थन किया और भविष्य में भी समर्थन देने का वादा भी माँ गंगा के लिए किया। 
धरने के उपरांत जिलाधिकारी, वाराणसी के प्रतिनिधि को एक पत्रक अध्यक्ष-सी.बी.ए. एवं अध्यक्ष-बी.बी.ए. ने दिया।
 
 Link:-

Sunday, 19 February 2012

काशी साईं, सचिव - अंशुमान दुबे ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री श्रीनाथ त्रिपाठी को "काशी साईं गौरव श्री" अलंकरण से सम्मानित किया :-

आज तिथि 19-02-2012 दिन रविवार को काशी साईं फाउंडेशन सोसाइटी के सचिव श्री अंशुमान दुबे द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री श्रीनाथ त्रिपाठी को "विधि क्षेत्र व अधिवक्ता कल्याण क्षेत्र" में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए संस्था द्वारा प्रदत्त "काशी साईं गौरव श्री" अलंकरण से सम्मानित करके काशी के गौरव का सम्मान किया गया। "काशी साईं गौरव श्री" अलंकरण सम्मान में अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, कलम (Pen) व साईं-कर्म छायाचित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर संस्था के सह-सचिव श्री मुकेश कुमार विश्वकर्मा तथा अधिवक्तागण क्रमश: श्री अशोक कुमार पाण्डेय, अजय सिंह, रत्नेश कुमार पाण्डेय, ध्रुव कुमार पाण्डेय, भानु स्वरुप लाल (कुंदन), संजय कुमार श्रीवास्तव, रमन प्रसाद श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे। 

Link:-

Friday, 24 June 2011

Letter to Anna Hazare - By Anshuman Dubey

सम्पूर्ण विवरण के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।  
Please click on below mentioned link for detail

Web link:-
http://advocatepension.blogspot.in/2011/06/letter-to-anna-hazare.html

एक पाती अन्ना हजारे के नाम || Letter to Anna Hazare 

By

Adhivakta Pension Vikas Samiti


विवेकानंद प्रवास स्थल - गोपाल विला, अर्दली बाजार, वाराणसी :: बने राष्ट्रीय स्मारक।

स्वामी विवेकानंद का वाराणसी से गहरा संबंध था। उन्होंने वाराणसी में कई बार प्रवास किया, जिनमें 1888 में पहली बार आगमन और 1902 में अंतिम प्रवा...