माँ मेरा एक सपना पूरा कर दे,
मुझे भी एक बार "आज़ाद" सी मौत दे।
माँ मेरा एक सपना पूरा कर दे,
मुझे भी एक बार "भारत" पर शहीद कर दे।
मुझे भी एक बार "आज़ाद" सी मौत दे।
माँ मेरा एक सपना पूरा कर दे,
मुझे भी एक बार "भारत" पर शहीद कर दे।
माँ मेरा एक सपना पूरा कर दे,
मुझे भी एक बार "तिरंगे" में लपेट दे।
मुझे भी एक बार "तिरंगे" में लपेट दे।
माँ मेरा एक सपना पूरा कर दे,
अगर हो मेरी औलाद तो उसको भी मेरे जैसा कर दे।
अगर हो मेरी औलाद तो उसको भी मेरे जैसा कर दे।
सभी सम्मानित भारत वंशियो को और इस ब्लॉग के सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस - 2013 की हार्दिक शुभकामनाएं।
Comments
Post a Comment