Tuesday, 31 January 2017

पैमाने तुम्हारे होगें!

जितना दबाना है, दबा लो मुझको,
जितना हराना है, हरा लो मुझको,
जीत हार के पैमाने तुम्हारे होगें!
बीमारी तुम्हारी है, बीमार हम होगें,
जबतक गंगा उल्टी बहेंगी बहा लो उसको!
समय के तूफान में, किश्ती से उड़ जोओगे
हो अगर दम तुमें, तो आजमा लो मुझको,
'मान' सर कलम को तैयार बैठा है,
हो गर सच्चे तो हाथ में खन्जर उठालो यारों!
#AdvAnshuman

Sunday, 29 January 2017

अन्तहीन विषय बनता जा रहा है, "प्रातःकालीन न्यायालय अवधि":-

अन्तहीन विषय बनता जा रहा है, "प्रातःकालीन न्यायालय अवधि"
*2014 में मई जून माह पूरे 2 माह की 'कार्य से विरत' (हड़ताल) का प्रस्ताव
*फिर बार काउंसिल द्वारा हर माह की 28 तारीख को 'कार्य से विरत' (हड़ताल) का प्रस्ताव
*फिर उच्च न्यायलय के द्वारा 8 से 2 व 10 से 4 बजे की न्यायालय अवधि को चुने का प्रस्ताव
*2015 में साधारण सभा ने 10 से 4 की समयावधि को चुना क्योंकि वे पूर्व की भांति 6.30 से 12.30 की अवधि चाहती है
*शायद उसी 2015 की साधारण सभा ने यह भी पारित किया कि बार काउंसिल के पूर्व  के प्रस्ताव को मानते हुये 28 तारीख की 'कार्य से विरत' (हड़ताल) जारी रहेगी
*2015 में ही शायद दी बनारस बार एसोसिएशन ने यह प्रस्ताव पारित किया की 28 तारीख का 'कार्य से विरत' (हड़ताल) का प्रस्ताव हमारे बार से नहीं सेन्ट्रल बार से पारित हुआ है
*फिर 2016 में 28 तारीख का 'कार्य से विरत' (हड़ताल) का प्रस्ताव निरन्तर जारी रहा
*2016 में बनारस बार में 8 से 2 का प्रस्ताव पारित किया और सेन्ट्रल बार ने 8 से 2 के प्रस्ताव का विरोध किया, जिसके कारण न्यायालय अवधि पूरे वर्ष एक समान 10 से 4 रही
*अब 2017 में पुनः 28 का 'कार्य से विरत' (हड़ताल) का प्रस्ताव संयुक्त बार की प्रबंध समिति द्वारा समाप्त!
??? है ना अन्तहीन विषय ???
***समस्या का एक मात्र समाधान:- हर माह के 28 तारीख का 'कार्य से विरत' (हड़ताल) अर्थात प्रातःकालीन न्यायालय अवधि के आंदोलन पर संयुक्त बार के साधारण सभा की बैठक आहूत कर सभी सदस्यों का 'मतदान' करा लिया जायें और समस्या का स्थायी हल दो से तीन दिन में निकल जायेगा!
*** ?? क्या आप मेरी राय से सहमत हैं??***
#AdvAnshuman

AIBE :: बड़े काम की नीतियां तो बड़े नेता बनाते हैं!

AIBE की परीक्षा में फीस 3560 लेने की नीति छोटा सा मतदाता वकील नहीं बना सकता है और प्रमाण पत्रों के जांच की फीस 2500 लेने की नीति भी छोटा सा मतदाता वकील नहीं बना सकता है!
***इसलिए अपने भाइयों को अपना blood donate कर काम चला लेता है!
***इसलिए चंदा एकत्रित कर मृत वकील का अन्तिम संस्कार करके अपना काम चला लेता है!
***इसलिए चंदा एकत्रित कर घायल व बीमार वकील भाइयों या बहनों का इलाज कर व कराकर अपना काम चला लेता है!

बड़े काम की नीतियां तो बड़े नेता बनाते हैं!
हम तो पैदा हुये हैं मतदान करने व विद्वानों की विद्वतापूर्ण निर्णय को भोगने को?
#AdvAnshuman
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1815404325386328&id=1489006211359476

Friday, 27 January 2017

'मान' के भाव:-

गांधी के विचार व चिंतन को जो छोड़ चला
वह बापू के प्रतीक को पर्दे में छुपा के चला
छद्म ही तो है 'मान' सब खेल राजनीति के!
#AdvAnshuman
*********************************
खड़ा है जिस जमीन पर वो न उसकी है न मेरी है,
फिर भी दिवाने की बातों में तेवर अभी बाकी है,
समय कब रुसवा होगा न खबर थी दिवाने को,
नहीं तो 'मान' पगला कबका तोड़ देता पैमाने को!
#AdvAnshuman

Tuesday, 24 January 2017

उ. प्र. का अधिवक्ता 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट नहीं करेगा :-

अधिवक्ता समाज 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी को भी वोट देगा, परन्तु ***समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देगा!*** क्योंकि स.पा. ने 2012 में वृद्ध अधिवक्ताओं को पेंशन देने के वादा किया था, उसे पूरा तो नहीं किया और हद तो यह कर दी की 2017 के घोषणा पत्र से अपना 2012 वादा ही गायब कर दिया!
2012 में किया युवा अधिवक्ताओं को मानदेय का वादा भी 5 साल में पूरा नहीं किया परन्तु वोट की लालच में पुनः 2017 में वादा कर झुनझुना थमा दिया है!
उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता बहनों व भाइयों से सविनय निवेदन है कि आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रलोभन में समाजवादी पार्टी को वोट मत करियेगा!
#UP_2017_Election #AdvAnshuman

Saturday, 12 November 2016

500/1000 के नोट जमा कराने और बदलने में क्‍या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए:-

कार्यलय व घर में रखे 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बैंक में जमा कराने जा रहे हैं या पुराने नोट बदलने जा रहे हैं तो इसके लिए कुछ सावधानियाँ जरूरी हैं। वरना आप इनकम टैक्‍स विभाग के शिकंजे में फंस सकते हैं। आपके बैंक खाते पर सरकार की नजर है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि खाते में पैसे जमा कराने और नोट बदलने में आपको क्‍या-क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए।

1) एक लाख रुपए तक जमा कराने में दिक्‍कत नहीं। वेतनभोगी वर्ग के लोग, गृहणी या छोटे सेवा प्रदाता व व्यापारी अगर अपने अकाउंट में एक लाख रुपए तक जमा कराते हैं या 1 लाख रुपए के पुराने नोट बदल कर नए नोट लेते हैं तो ऐसे लोगों को कोई दिक्‍कत नहीं होगी।

2) जमा करें इनकम टैक्‍स रिटर्न:- अगर आप बैंक में पचास हजार या एक लाख रुपए जमा करा रहे हैं तो आप मार्च 2016 तक और मार्च 2017 का रिटर्न जरूर भरें। मार्च 2016 का रिटर्न अब भी भरा जा सकता है। अगर आप इनमक टैक्‍स रिटर्न नहीं भरते हैं और बैंक में 1 लाख या दो लाख रुपए जमा कराते हैं तो इनकम टैक्‍स विभाग की नजर में आ सकते हैं।

3) बचत खाते में दस लाख रुपए से ज्‍यादा जमा न करें:- आपको बचत खातें में दस लाख रुपए से अधिक न तो जमा करना चाहिए न एक्‍सचेंज कराना चाहिए। दस लाख रुपए की रकम बड़ी रकम होती है। इससे ज्‍यादा की राशि इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की स्‍क्रुटनी में आ सकती है।

4) इनकम टैक्‍स विभाग स्‍क्रूटनी  के बदल सकता है तरीका:- यह किसी को पता नहीं है कि इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट अगले साल स्‍क्रूटनी किस आधार पर करेगा। हो सकता है इनकम टैक्‍स विभाग अकाउंट में 2.5 लाख अथवा 5 लाख अथवा 10 लाख से अधिक राशि जमा होने वाले खाताधारक को अलर्ट पर डाल दे और टैक्‍स नोटिस भेज दे।

5) अपनी इनकम के हिसाब से ही खाते में जमा कराएं पैसे:- आपको अपनी आय के हिसाब से ही अपने अकाउंट में पैसे जमा या एक्‍सचेंज कराने चाहिए। अगर आपकी सालाना इनकम 5 लाख है और आप अकाउंट में 10 लाख या 15 लाख रुपए जमा करा रहे हैं तो तो आपको इनकम टैक्‍स विभाग का नोटिस आ सकता है। अगर आपने इनकम टैक्‍स रिटर्न में अपनी आय 5 लाख रुपए घोषित की हुई है तो आपको ध्‍यान रखना होगा कि आप जो भी रकम अकाउंट में जमा करा रहे हैं यह उससे बहुत ज्‍यादा न हो।

6) आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी को करें क्रॉस:- अगर बैंक आपसे नोट बदलने के लिए आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी मांगता है तो आप उस फोटोकॉपी पर क्रास करके के साथ इस बात का उल्‍लेख करें कि इस आईडी का इस्‍तेमाल एक निश्चित रकम की नोट को इस तिथि को बदलने के लिए किया गया है। इससे आईडी प्रूफ का मिसयूज नहीं हो सकेगा।

7) आपके पास है व्‍हाइट मनी तो बैंक में जमा कराएं पैसा:- अगर आपके पास व्‍हाइट मनी है तो आप 10 नंवबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक कितना भी पैसा बैंक में अपने अकाउंट में जमा करा सकते हैं। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि अगर आप के पास व्‍हाइट मनी है तो आप कितना भी पैसा बैंक में जमा करा सकते हैं। इस पर किसी तरह की रोक टोक नहीं है।

Sunday, 23 October 2016

Be a Not Negotiable :: स्वयं को बिकाऊ मत बनने दो !

Be a Not Negotiable
स्वयं को बिकाऊ मत बनने दो

"स्वच्छ मतदान, राष्ट्र निर्माण"
अगर आप भारतीय हैं तो मतदान अवश्य करें!
निवेदक:- 
अंशुमान दुबे 
(एडवोकेट)
पूर्व उपाध्यक्ष
दी बनारस बार एसोसिएशन, वाराणसी
Be a Not Negotiable  ::  स्वयं को बिकाऊ मत बनने दो !

विवेकानंद प्रवास स्थल - गोपाल विला, अर्दली बाजार, वाराणसी :: बने राष्ट्रीय स्मारक।

स्वामी विवेकानंद का वाराणसी से गहरा संबंध था। उन्होंने वाराणसी में कई बार प्रवास किया, जिनमें 1888 में पहली बार आगमन और 1902 में अंतिम प्रवा...