Sunday, 23 November 2014

कचहरी बम धमाका 23/11 - श्रद्धांजलि

कचहरी बम धमाका 23/11 (२७-११-२००७) की बरसी पर अधिवक्ता बंधुआें ने शहीद अधिवक्ताअाें व अन्य काे श्रद्धांजलि दी। माेमबत्ती जलाई आैर दाे मिनट का माैन रखकर शाेक व्यक्त किया और शहीदों को शत-शत नमन किया। 
कचहरी की सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन व मौके पर उपस्थित जिला जज से विचार करने और कचहरी के दोनों परिसरों की सुरक्षित करने के लिए जरूरी कार्यवाही करने का सविनय निवेदन किया।

























No comments:

Post a Comment

विवेकानंद प्रवास स्थल - गोपाल विला, अर्दली बाजार, वाराणसी :: बने राष्ट्रीय स्मारक।

स्वामी विवेकानंद का वाराणसी से गहरा संबंध था। उन्होंने वाराणसी में कई बार प्रवास किया, जिनमें 1888 में पहली बार आगमन और 1902 में अंतिम प्रवा...