Friday, 10 April 2015

11 लाख फर्जी पेंशनराें का भंडाफोड़:-

एक ओर सरकार वकीलाें की लम्बित मांग "अधिवक्ता पेंशन (कल्याणकारी) याेजना" का लाभ नहीं दे रही है जबकि 2012 विधानसभा चुनाव के वक्त स.पा. ने वादा भी किया था और दूसरी ओर अन्य सरकारी पेंशन याेजनाओं में फर्जी लाेगाें काे 5 अरब 20 कराेड़ रूपये सलाना पूर्व में बांट डाले हैं।
भला हाे अॉनलाइन रूपये हस्तांतरण याेजना (PFMS) का नहीं ताे इस वित्तीय वर्ष भी हाेता आर्थिक नुकसान।

क्या सरकार इस बचत का लाभ अधिवक्ता समाज काे देगी...???
अधिवक्ता पेंशन (कल्याणकारी) याेजना लागू करके...???

1 comment:

एडवोकेट्स एक्ट, 1961 की धारा 40: आदेश पर रोक (Stay of Order)

एडवोकेट्स एक्ट, 1961 की धारा 40: आदेश पर रोक (Stay of Order) यह प्रावधान एक अधिवक्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक समिति (Disciplinary Committee) ...