Sunday, 29 March 2015
माननीय न्यायाधीश कहिन :-
Saturday, 28 March 2015
राम नाम अर्थ: -
'राम' का नाम जपते है सब ताे 'राम' के नाम का मायने भी समझाें...
'राम' नाम तीन अक्षराें का संगम है।
"र" + "आ" + "म"
उपर्युक्त अक्षराें के मायने कुछ यूं हाे सके हैं....
"र" :- 'राम' के नाम में "रस है प्रेम" का, जिससे बन्धी थी वैदेरी प्यारी व भक्त।
"आ":- 'राम' के नाम में "आस है मिलन की" जिससे बन्धें थे लक्ष्मन संग सारे भाई व भक्त।
"म":- 'राम' के नाम में "माेक्ष है जीवन का" जिससे बन्धें थे बजरंगी व भक्त।
समझ सकाे ताे समझाें राम के नाम काे।
डूबाें और डूबाओं सबकाे प्रेम के रस में तुम।
दाे आस जीने की सबकाे और आसरा बनाे सबका।
माेक्ष मिल जायेगा राम के प्रेम में, बस राम के बंदाें से प्रेम करके देखाे।
* रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं *
Monday, 16 March 2015
श्रद्धाजंलि - अधिवक्ता मरहूम नबी अहमद
श्रद्धाजंलि अर्पित बनारस बार के अध्यक्ष शम्भू शरण चाैरसिया, महामंत्री अजय विक्रम सिंह, एड. दीवाकर दूबे, एड.श्रीनिवास मिश्र, एड.सच्चा बाबू, एड.अनिल कुमार पाठक. एड.रमन प्रसाद श्रीवास्तव, एड.उदय शंकर दूबे, एड.विवेक सिंह, एड.दुर्गा प्रसाद, एड.महफूज आलम, एड.किशन चन्द यादव, एड.मुकेश कुमार विश्वकर्मा, एड.सुशील कुमार तिवारी, एड.अनुराग द्विवेदी, एड.सुशील यादव, एड.अरविन्द राय, एड.इकबाल हसन पप्पू, एड.राजीव कुमार गाेस्वामी, एड.राहुल सिंह, एड.राकेश पाण्डेय, एड.शहनवाज खान, एड.अंशुमान दुबे, आदि अधिवक्तागण ने माेमबत्ती जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया और दाे मिनट का माैन रखा।
Monday, 9 March 2015
बलात्कार की शिकार महिला को कहीं भी इन्साफ़ नहीं मिलता :-
बलात्कार एक ऐसा अपराध है जिसमें हमेशा महिलाएं ही पीड़ित होती हैं।बलात्कारियों को अदालत से दोष सिद्ध हो जाने के बाद ही सरकारी तौर पर बलात्कारी माना जाता है और भारत में बलात्कार करना जितना आसान है उसको दोषी साबित करना उतना ही कठिन है।इस अपराध की पीड़िता अकेली पुलिस में केवल इसलिए शिकायत करने ही हिम्मत नहीं जुटा पाती क्योंकि पुलिस स्टेशन पहुँचने में तो कोई दिक्क़त नहीं होती परन्तु उसके बाद उसको अन्देशा रहता है कि जिस बात की शिकायत वह लेकर पहुंची है कहीं वह काम उसके साथ पुलिस स्टेशन में न दोहरा दिया जाय।अब ऐसी छवि वाली पुलिस जिस तरह की विवेचना करके अदालत तक केस पहुंचाती है उसमें शातिर किस्म के आरोपी से साठ गाँठ करके कुछ ऐसी त्रुटियाँ छोड़ दी जाती हैं जिनकी बुनियाद पर दोष सिद्ध न होने के कारण आरोपी बरी हो जाता है।
एक बार मायावती ने बयान दिया था कि उनकी पार्टी (ब.स.पा.) किसी बलात्कारी को चुनाव में टिकिट नहीं देगी।यह बात उन्होंने दोष सिद्ध अपराधियों के लिये कही होगी जबकि ऐसे अपराधियों को तो चुनाव आयोग ही इजाज़त नहीं देता लिहाज़ा उनके इस कथन का कोई मूल्य ही नहीं रह जाता है।मायावती को देश की न्यायायिक व्यवस्था पर कितना ज़बरदस्त भरोसा है यह क़ाबिले तारीफ़ है।इसी भरोसे के बल पर उनको यह यक़ीन है कि अगर अदालत में चल रहे केस वाले किसी बलात्कारी को टिकिट दे दिया जाय तो उसका फ़ैसला तो होना नहीं है और अगर होता भी है तो गवाह इस लायक़ ही न छोड़े जायेंगे कि गवाही दे सकें और मुजरिम को सज़ा हो सके।
इस बात के सबूत में एक ही उदाहरण काफी है। दो भाइयों के ख़िलाफ़ बलात्कार और फिर हत्या का आरोप था। मायावती द्वारा उनमें से एक भाई को उ. प्र. विधानसभा के चुनाव में टिकिट दिया और वह MLA बन गया इसके बाद जब दिल्ली विधानसभा के चुनाव हुए तो दूसरे भाई को वहां टिकिट दिया परन्तु वह हार गया। न्यायायिक प्रक्रिया का यह हाल है कि एक अवधि (term) पूरी करने के बाद अब वह दोबारा भी विधायक चुना जा चुका है लेकिन अदालत में अभी तक मुक़द्दमे की सुनवाई सुचारू रूप से नहीं चल सकी है। मायावती जी उसी इलाक़े की रहने वाली हैं इसलिए अपने विधायक के चरित्र से अनभिज्ञ भी नहीं होंगी।
हमारे देश की महिला राजनीतिज्ञों की पसन्द जब बलात्कारी होंगे तो वह किस प्रकार बलात्कार के खिलाफ़ आवाज़ उठायेंगी।यह उदहारण तो केवल इसलिये दिया गया है क्योंकि इस पार्टी की मालिक महिला है वरना शायद कोई भी पार्टी बलात्कारियों से ख़ाली नहीं है।इस प्रकार से जब हर बड़ी पार्टी में बलात्कारी मौजूद हैं तो क्या राजनेताओं का बलात्कार के खिलाफ़ आवाज़ उठाना पीड़िताओं से मज़ाक़ करने जैसा नहीं है?
बलात्कार की शिकार महिला का सबसे ज़्यादा उत्पीड़न अदालत द्वारा फ़ैसले में देरी करके कियां जाता है क्योंकि फैसला होने तक वह बदनसीब मानसिक रूप से हर दिन प्रताड़ित सी महसूस करती है और अपने साथ घटित होने वाली घटना से ज़्यादा वह उस घड़ी को कोसती है जिस घड़ी उसने इन्साफ़ की आशा में अदालत का द्वार खटखटाया था। इस प्रकार यदि वह खामोश बैठ रहती तो केवल उसके अलावा बलात्कारी ही तक बात सीमित रहती परन्तु अदालत का भरोसा करके वह न्याय मांगने की जो ग़लती कर बैठती है उसके नतीजे में वह समाज, पुलिस, राजनेता व न्यायपालिका आदि हर जगह मानसिक रूप से बलात्कारित सी होती सी महसूस होती है और न्याय के रूप में अन्याय का शिकार हो जाती है।
लेखक :-
श्री शरीफ खान जी
जनपद-बुलंदशहर, उ. प्र.
Link of this article:-
http://teesrijungnews.com/
Saturday, 7 March 2015
रावण ने ताे सिर्फ मां का हरण किया था और प्रभु राम ने उसे मृत्युदण्ड दिया था, ताे फिर कलयुग के इन बलात्कारी रावणाें काे मृत्युदंड क्याें नहीं...???
All are political drama. No one interested in safety of "Girl or Women".
BBC documentary reflects thoughts of society, proceedings of police, another face of judiciary and law officer of the courts.
"सुप्रीम काेर्ट हर छाेटी बड़ी चीज़ पर ध्यान देता, पर निर्भया मुकदमें की सुनवाई साल भर में नहीं कर पाया आैर हमारे बडे़ कानून विद बात करते हैं Judicial Activism or Judicial Reform की।
यहां मेरा अपना विचार है कि "हम आज़ाद ताे हाे गये परन्तु civilised नहीं हाे पाये।"
- पर माता के मन्दिर में ताे जाना है।
- कानून नये बनाना है, पर कागज तक सीमित रखना है।
- निजता के नाम पर कुछ भी कहना है।
- आैरत ने जाया है फिर भी उसी का दाेहन करना है।
- आैरत इस्तेमाल की चीज नहीं है, वह समाज में सम्मान का प्रतीक है।
- बलात्कार करने वाले ताे रावण से भी ज्यादा गये बीते हैं। मृत्यु दण्ड से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है।
"अगर मेरा बेटा ऐसा कुकृत्य करता ताे मैं उसके विरूध्द भी मुकदमा लड़ने काे तैयार रहता।"
मैं प्रयास कर रहा हूँ कि वह एक अच्छा इंसान बने आैर औरताें का सम्मान करें।
Friday, 6 March 2015
आज काशी शर्मसार है :-
माननीय सांसद महाेदय जी एवं परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी, एक कर्नल अपनी 10 दिनाें की यात्रा में वाराणसी की सड़काे व गड्ढाें, छुट्टा पशुओं, शहर की स्वच्छता व अन्य से बेहाल हाे गये।
"जरा हम काशीवासियाें के विषय में साेचें..?"
हम लाेग ताे इस पावन नगरी में 24x7x365 दिनों रहते हैं।
कर्नल साहब ताे शासन काे गड्ढाें काे भरने के लिए रूपया तक देने काे तैयार हैं।
आज एक काशीवासी हाेने के नाते मैं शर्मिन्दा हूँ आैर कर्नल साहब से क्षमा प्रार्थी हूँ।
शर्म कराे नगर निगम, वी.डी.ए., पी.डब्ल्यू.डी.,.... SORRY गलती हाे गई..... 'शर्म' शब्द ताे इनके शब्दकाेष में है ही नहीं।
Thursday, 5 March 2015
भारत संग होली मानना है :-
![]() |
Advocate Anshuman Dubey wishes all friends, brothers & Sisters "Happy HOLI' |
न्यायिक अधिकारियों के कितने पद खाली हैं, भारत में (as on 20.03.2025) by #Grok
भारत में न्यायिक अधिकारियों के रिक्त पदों की संख्या समय-समय पर बदलती रहती है, क्योंकि यह नियुक्तियों, सेवानिवृत्ति, और स्वीकृत पदों की संख्य...
-
वशिष्ठ जी भगवान श्रीराम के वनवास प्रकरण पर भरत जी को समझाते हैं, इस अवसर पर बाबा तुलसीदास जी ने श्री रामचरितमानस की एक चौपाई में...
-
एक तर्क हमेशा दिया जाता है कि अगर बाबर ने राम मंदिर तोड़ा होता तो यह कैसे सम्भव होता कि महान रामभक्त और राम चरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलस...
-
Link of Bill:- एडवोकेट्स (संशोधन) विधेयक, 2025 का प्रारुप विधेयक का प्रावधान :- विधेयक के प्रमुख प्रावधान विधेयक में बार काउंसिल की संरचना...