रावण ने ताे सिर्फ मां का हरण किया था और प्रभु राम ने उसे मृत्युदण्ड दिया था, ताे फिर कलयुग के इन बलात्कारी रावणाें काे मृत्युदंड क्याें नहीं...???
All are political drama. No one interested in safety of "Girl or Women".
BBC documentary reflects thoughts of society, proceedings of police, another face of judiciary and law officer of the courts.
"सुप्रीम काेर्ट हर छाेटी बड़ी चीज़ पर ध्यान देता, पर निर्भया मुकदमें की सुनवाई साल भर में नहीं कर पाया आैर हमारे बडे़ कानून विद बात करते हैं Judicial Activism or Judicial Reform की।
यहां मेरा अपना विचार है कि "हम आज़ाद ताे हाे गये परन्तु civilised नहीं हाे पाये।"
- पर माता के मन्दिर में ताे जाना है।
- कानून नये बनाना है, पर कागज तक सीमित रखना है।
- निजता के नाम पर कुछ भी कहना है।
- आैरत ने जाया है फिर भी उसी का दाेहन करना है।
- आैरत इस्तेमाल की चीज नहीं है, वह समाज में सम्मान का प्रतीक है।
- बलात्कार करने वाले ताे रावण से भी ज्यादा गये बीते हैं। मृत्यु दण्ड से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है।
"अगर मेरा बेटा ऐसा कुकृत्य करता ताे मैं उसके विरूध्द भी मुकदमा लड़ने काे तैयार रहता।"
मैं प्रयास कर रहा हूँ कि वह एक अच्छा इंसान बने आैर औरताें का सम्मान करें।
Comments
Post a Comment