आदरणीय अधिवक्ता गुरूजन एवं सम्मानित अधिवक्ता बहनाें व भाइयों तथा माननीय न्यायिक अधिकारीगण व सम्मानित कर्मचारीगण और वादीकारियाें काे *गणतंत्र दिवस-2016* की हार्दिक शुभकामनायें।
***************************
हमारे गणतंत्र काे समर्पित:-
***************************
"तस्वीरों से क्या होगा गाँधी भगत पटेल की,
उनकी राह चल सके ईमान इतना चाहिए।"
********(हरजीत सिंह 'विशेष')***
#भारतमेराधर्म
#AdvAnshuman
वशिष्ठ जी भगवान श्रीराम के वनवास प्रकरण पर भरत जी को समझाते हैं, इस अवसर पर बाबा तुलसीदास जी ने श्री रामचरितमानस की एक चौपाई में बहुत ही सुन्दर ढंग से लिखा हैं कि, "सुनहु भरत भावी प्रबल, बिलखि कहेहुँ मुनिनाथ। हानि, लाभ, जीवन, मरण, यश, अपयश विधि हाथ।" इस प्रकरण पर सुन्दर विवेचन प्रस्तुत हैं बाबा तुलसीदास जी ने कहा है कि, "भले ही लाभ हानि जीवन, मरण ईश्वर के हाथ हो, परन्तु हानि के बाद हम हारें न यह हमारे ही हाथ है, लाभ को हम शुभ लाभ में परिवर्तित कर लें यह भी जीव के ही अधिकार क्षेत्र में आता है। जीवन जितना भी मिले उसे हम कैसे जियें यह सिर्फ जीव अर्थात हम ही तय करते हैं। मरण अगर प्रभु के हाथ है, तो उस परमात्मा का स्मरण हमारे अपने हाथ में है।" @KashiSai
Comments
Post a Comment