Monday, 16 February 2015

काशी बाबा की धराेहर :-

सर्वप्रथम सभी सुधी पाठकाें व मित्राें काे महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर हर महादेव। नमाे नमाे महादेव।

सम्पूर्ण काशी व काशीवासी आदि गुरू बाबा विश्वनाथ की धराेहर हैं। अब हमें सम्पूर्ण भारत के साथ मिलकर बाबा के मन्दिर (श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर) काे 'राष्ट्रीय धराेहर' बनाना है आैर इस कार्य सिद्धि के लिए हमें हर आंदोलन का पूर्ण समर्थन करना चाहिए।

गुरू का मैं बन्दा, गुरू मेरा ईश्वर,
गुरू महाराज हैं, गुरू की मैं धराेहर।
हर हर महादेव। बम बम बाेल रहा काशी।

इस विषय पर दी बनारस बार एसाेसिएशन, वाराणसी ने प्रस्ताव पारित किया है।

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर काे राष्ट्रीय धराेहर बनाने के लिए पूर्व मंत्री श्री शतरूद्र प्रकाश आंदोलनरत हैं। मैं उनका समर्थन कर रहा हूँ आैर सभी से उनका समर्थन करने का आवाहन इस पाेस्ट के माध्यम से कर रहा हूँ।

आइये मिलकर बाबा के दरबार काे राष्ट्रीय धराेहर बनाने का प्रयास करें।

No comments:

Post a Comment

एडवोकेट्स एक्ट, 1961 की धारा 40: आदेश पर रोक (Stay of Order)

एडवोकेट्स एक्ट, 1961 की धारा 40: आदेश पर रोक (Stay of Order) यह प्रावधान एक अधिवक्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक समिति (Disciplinary Committee) ...