Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2015

The Forget Story - Tribute to Late Nabi Ahmad

The Forget Story - Late Nabi Ahmad, Advocate Web link of Video https://youtu.be/JKDvXVmzCts Late Advocate Nabi Ahmad, Allahabad

"क्या हुआ तेरा वादा":-

अधिवक्ता कल्याण की योजनाएं- युवा अधिवक्ताआें काे भत्ता, 5 लाख का बीमा एवं पेंशन कब तक उत्तर प्रदेश सरकार व बार काउंसिल अॉफ उत्तर प्रदेश के मध्य विचार और क्रियान्वयन के आश्व...

गुरू काे समर्पित - 3

हमारे एक पिया प्यारा है, घट घट में उसी का नूर है। हिन्दू मुस्लिम से भी प्यारा है, जात पात से भी प्यारा है। आवे न जावे, मरे ना जीवे, हमारे एक पिया प्यारा है।

गुरू काे समर्पित - 1

परम पिता परमेश्वर व प्रकृति ने मानव में सिर्फ दाे जाति बनायी और वह है "पुरूष" व "स्त्री" और हम मूर्ख मानवाें ने पता नहीं क्या-क्या बना डाला।

"मैं ही श्रेष्ठ" क्या यह सही है...???

"मैं ही श्रेष्ठ" की भावना हावी हाेना, अधिवक्ता एकता के लिए घातक है। सरकार, न्यायपालिका, अधिकारी सभी अधिवक्ताआें की एकता ताेड़ने के प्रयास में हैं और कहीं कहीं वे सफलता भी पा ...

वो आदमी नहीं है मुकम्मल बयान है :- दुष्यंत कुमार

वो आदमी नहीं है मुकम्मल बयान है माथे पे उसके चोट का गहरा निशान है वे कर रहे हैं इश्क़ पे संजीदा गुफ़्तगू मैं क्या बताऊँ मेरा कहीं और ध्यान है सामान कुछ नहीं है फटेहाल है मगर ...

कौन किसका मालिक:-

एक राेज़ सूफ़ी संत 'शेख़ फरीद' अपने शिष्यों के साथ बैठे थे। तभी एक आदमी वहां से एक गाय को ज़बरदस्ती खींचता हुआ निकला। यह देखकर फरीद ने अपने शिष्यों से पूछा, "तुम्हारे विचार म...

कबीर कहिन, सुनत सब पर मानत नाहि:-

साँप के दाँत में विष रहता है, मक्खी के सिर में और बिच्छू की पूँछ में किंतु दुर्जन के पूरे शरीर में विष रहता है। - कबीर 🌞 कष्ट पड़ने पर भी साधु पुरुष मलिन नहीं होते, जैसे सोने को ज...

प्रधानमंत्री जी की पार्टी वाले ताे समझे:-

यदि घाटाें काे साफ करने के कार्य काे चुनाव में टिकट पाने का पैमाना बना दिया जायें, ताे हर घाट पर सिर्फ एक ही पार्टी के लाेग दल-बल के साथ रियाज़ करते हुये पायें जायेंगे। जय हाे ग...

माेदी जी काे धन्यवाद क्योंकि उनके प्रयास से 10000 साेये भा.ज.पा वालाें ने झांडू उठाया है:-

"घाटाें की सफाई किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, यह जिम्मेदारी हर उस व्यक्ति, हर उस विभाग की है जाे वाराणसी के घाटाें से लाभान्वित हाेता है अथवा उसपर राजनीति कर सत्ता में आता रहा है। चाहे वे सांसद हाे, विधायक हाे, पार्षद हाे या अन्य।" संत रैदास ने कहा 'कठौती में गंगा' ताे सबने कुछ और ही समझा। परन्तु उनका आशय यह हाे सकता है कि "गंगा का जल प्रकृति की कठौती में है, मन चंगा रखाे ताे गंगा स्वत: स्वच्छ हाे जायेगी।" यहां ताे सिर्फ मां गंगा का निरन्तर दाेहन हाे रहा है, कभी व्यक्तिगत लाभ हेतु, कभी राजनैतिक लाभ के लिए।  10000 भा.ज.पा कार्यकर्ता आज घाट साफ करने उतरे हैं। ये 10000 कार्यकर्ता माेदी जी के प्रधानमंत्री बनने का इन्तजार कर रहे थे क्या..??? माेदी जी के सांसद बनने के बाद वाराणसी के भा.ज.पा कार्यकर्ताओं काे घाट की सफाई याद आयी। लगता है प्रधानमंत्री के चाटुकार जाग गये हैं।  पूर्व में भी ताे यहां वाराणसी में आपके सांसद थे तब आप 10000 कहाँ थे...??? बाहरी गुजराती ने कहा ताे आप 10000 घाट की सफाई करने काे चल पड़े। क्या स्वयं काे कभी घाट गंदा नहीं लग...

उत्तर प्रदेश शासन का अधिवक्ता हित में महत्वपूर्ण निर्णय:-

अधिवक्ताआें काे 5 लाख बीमा के लिए नहीं देना हाेगा काेई अंशदान। परन्तु शासन ने यह भी दिशा-निर्देश दिया है कि यदि उक्त के लिए उ.प्र. अधिवक्ता कल्याण अधिनियम, 1974 में संशोधन अपेक्षित हाे ताे प्रस्ताव शासन काे उपलब्ध कराये। अर्थात् मृत अधिवक्ताआें के परिजनों काे अभी भी 5 लाख नहीं मिलने जा रहा...???